पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय बोर्ड को विश्व क्रिकेट में ज्यादा प्यार मिलता है और उनके मुताबिक इसका कारण उनके द्वारा कमाया जाने वाला अधिक रिवेन्यु है.
उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने एक इमोजी के साथ "लाडला" लिखा. हफीज ने इस वीडियो में कहा है,"भारत एक राजस्व कमाने वाला देश है. इसलिए दुनिया भर में यहां तक कि बाईलैटरल सीरीज में भी, जहां भी उन्हें स्पोंसरशिप मिलती है, जैकपॉट मिलता है. इन चीजों को नकारना मुश्किल है."
जब शो के एंकर ने उनसे पूछा कि क्या भारत इसलिए लाडला है क्योंकि वे बहुत अच्छा खेलते हैं या फिर इसलिए कि वे अधिक पैसा कमाते हैं? हफीज के मुताबिक उनकी मोटी कमाई इसकी वजह है.
Asia Cup 2022 : करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को धोया, दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत
भारत ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया है और रविवार को उसकी टक्कर पाकिस्तान से होगी.