न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और ऑस्ट्रेलिया से पहले दो टेस्ट मैचों में भिड़ने के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टी-20 टीम में एकबार फिर कोहली, रोहित का नाम गायब है, तो रणजी ट्रॉफी में हाल ही में तिहरा शतक जमाने वाले पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है. इसके साथ ही मुकेश कुमार, जितेश शर्मा को एकबार फिर टी-20 टीम में जगह दी गई है. केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
कीवी टीम के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए केएस भरत को बतौर विकेटकीपर टीम में रखा गया है और वॉशिंगटन सुंदर की दोनों ही फॉर्मेट में वापसी हुई है. शार्दुल ठाकुर को भी एकदिवसीय टीम में मौका मिला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में रविंद्र जडेजा का कमबैक हुआ है. हालांकि, उनका फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट टीम का बुलावा आया है