भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2023-24 के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है जिसके मुताबिक सबसे बड़ी घरेलू फर्स्ट क्लास चैम्पियनशिप, रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी, 2024 से शुरू होगी. 70 दिनों तक चलने वाला टूर्नामेंट 14 मार्च को समाप्त होगा जिसमें लीग स्टेज 19 फरवरी को खत्म होगा तो नॉकआउट मैचों की शुरुआत 23 फरवरी से होगी.
सीजन दलीप ट्रॉफी के साथ शुरू होगा जो 28 जून से 16 जुलाई तक चलेगा. इसके बाद क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार 24 जुलाई से 4 अगस्त तक देवधर ट्रॉफी होगी. इसके बाद 1-5 अक्टूबर तक रणजी चैंपियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच ईरानी कप के लिए भिड़ंत होगी.
इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक तो वहीं एकदिवसीय चैंपियनशिप विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी.
BAN vs AFG: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, दर्ज की 21वीं सदी की सबसे बड़ी जीत