BCCI ने 2022-23 सत्र के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एनुअल कांट्रैक्ट की घोषणा की.
कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप-कप्तान स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को आगामी सत्र के लिए बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची में शीर्ष ए-ग्रेड में रखा गया है. जबकि पिछले साल इस ग्रेड में पांच खिलाड़ी थे. राजेश्वरी गायकवाड़ को ग्रेड बी में डाल दिया गया है जबकि पूनम यादव को नाम इस लिस्ट से गायब है.
महिला विश्व कप 2022 और टी20 विश्व कप में 2023 में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत युवा क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और रेणुका ठाकुर का प्रमोशन हुआ है और अब वो शैफाली वर्मा के साथ ग्रेड बी में हैं.
कई नए चेहरों की ग्रेड सी कैटेगरी में एंट्री हुई है. इनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, राधा यादव और यस्तिका भाटिया का नाम शामिल है. स्नेह राणा और हरलीन देओल ने सूची में अपना स्थान बरकरार रखा है जबकि पूजा वस्त्राकर एक ग्रेड नीचे चली गई हैं.
पूरी लिस्ट
Grade A: Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana, Deepti Sharma
Grade B: Renuka Thakur, Jemimah Rodrigues, Shafali Verma, Richa Ghosh, Rajeshwari Gayakwad
Grade C: Meghna Singh, Devika Vaidya, Sabbineni Meghana, Anjali Sarvani, Pooja Vastrakar, Sneh Rana, Radha Yadav, Harleen Deol, Yastika Bhatia
Wrestlers Protest: 'बेटियों के मन की बात भी सुनें', धरने पर बैठीं पहलवानों ने पीएम मोदी से की अपील