IND Vs ENG T20, ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान शर्मा ब्वॉय रोहित के पास होगी. जबकि कोहली, पंत, बुमराह, जडेजा और अय्यर जैसे दिग्गजों को 7 जुलाई को होने वाले पहले T20 के लिए आराम दिया गया है. आइए जानते हैं कि इंग्लैंड में होने वाली इस सीरीज के लिए इंडियन टीम में किसे जगह दी गई है.
पहले T20 के लिए भारतीय टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें| India vs England 5th Test: एजबेस्टन में 55 साल से खाली टीम इंडिया की झोली, क्या बुमराह बदल पाएंगे इतिहास?
पहले टी20 के बाद कोहली, बुमराह, जडेजा, श्रेयस अय्यर टीम में लौटेंगे तो शिखर धवन और मोहम्मद शमी की वनडे टीम में वापसी हुई है..राहुल त्रिपाठी और उमरान मलिक भी टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए टीम कुछ इस तरह से है-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.
आइए अब जानते है 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कौन मैदान पर दिखेगा.
ODI मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.