बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है. अब टेस्ट की जगह पर पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत 24 फरवरी से होगी.
'आप लोग शांत रहेंगे तो..., Kohli की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के कप्तान Rohit Sharma
टी-20 सीरीज का पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ तो दूसरा मैच 26 और अंतिम मुकाबला 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं, टेस्ट सीरीज का आगाज अब 4 मार्च से होगा. पहला टेस्ट मोहाली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाना है. दूसरा टेस्ट मुकाबला डे-नाइट होगा. गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से टूर की शुरुआत टेस्ट की जगह टी-20 सीरीज से करने की अपील की थी. जिसके चलते शेड्यूल में बदलाव किया गया है.