दिन-ब-दिन विराट कोहली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कोई कोहली को क्लास वाला क्रिकेटर बता रहा है तो कोई उन्हें ड्रॉप करने की सलाह दे रहा है. इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इससे इतर कोहली को लेकर एक बड़ी बात बोली है. उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई चाह कर भी विराट कोहली को ड्रॉप नहीं कर सकती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, पनेसर ने माना कि दुनिया भर में कोहली के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है क्योंकि प्रशंसक उन्हें देखना पसंद करते हैं. इसलिए, 40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक बीसीसीआई को इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की वजह से बहुत मुनाफा होता है.
उन्होंने कहा,"वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह हैं. जब भी रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं, तो हर कोई फुटबॉल देख रहा होता है. विराट कोहली की भी वैसी ही फ़ॉलोइंग है. यहां मुश्किल यह है कि वह दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले क्रिकेटर हैं. फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं. हम सभी सिर्फ विराट और उनकी इंटेंसिटी से प्यार करते हैं. वे उसे ड्रॉप नहीं कर सकते, क्योंकि वे शायद भारी मुनाफा खो देंगे."
बता दें कि 33 वर्षीय क्रिकेटर ने फिलहाल चल रहे इंग्लैंड दौरे में अभी तक कोई अर्धशतक नहीं बनाया है और उनके बल्ले से आखिरी सेंचुरी नवंबर 2019 में निकली थी.