आईपीएल 2024 ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान हो चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर इससे जुड़ी जानकरी शेयर की गई है. जिसके अनुसार आगामी सीजन के लिए ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में आयोजित किया जाएगा.
आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भारत से बाहर होगी. इस मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें 812 भारतीय और 336 विदेशी खिलाड़ियों की संख्या है.
बता दें कि इससे पहले 26 नवंबर को सभी 10 टीमों ने रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. जिसमे कई बड़े बदलाव और फेरबदल देखने को मिले थे. जिसमे गुजरात टाइटंस की 2 सीजन कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में शामिल होना सबसे बड़ा फेरबदल था.
Salman Butt को 24 घंटे बाद ही PCB ने सलाहकार पद से हटाया, इस वजह से लिया गया यह फैसला
इस ऑक्शन में जिन भारतीय खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजर टिकी हुई है. उनमे हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, शाहरुख खान का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं. वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में मुजीब उर रहमान, शॉन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्ताफिजुर रहमान, हैरी ब्रूक, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लोकी फर्ग्यूसन, राइली रूसो और रासी वान डर डुसेन का नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.