भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व पुरुष, महिला क्रिकेटरों और अंपायरों की मासिक पेंशन बढ़ाने का ऐलान किया है. BCCI ने जानकारी दी कि नई पेंशन योजना 1 जून 2022 से लागू होगी.
BCCI सचिव जय शाह ने एक ट्वीट के माध्यम से आगे बताया कि लगभग 900 कर्मचारी इस नई योजना का लाभ उठाएंगे और करीब 75% लोगों की पेंशन में 100% की वृद्धि होगी.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, 'यह जरूरी है कि हमारे पूर्व क्रिकेटरों की आर्थिक जरूरतों का ध्यान रखा जाए. खिलाड़ी खेल की जीवन रेखा बने रहे और एक बोर्ड के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि उनके खेलने के दिन खत्म हो जाने पर भी हम उनके साथ खड़े रहें.'