T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके बाद चाहर के वर्ल्ड कप तक फिट होने पर भी सवाल खड़ा हो गया है. बाकी बचे 2 मैचों में चाहर की जगह स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है जिनका अब तक का छोटा सा करियर भी चोटों से प्रभावित रहा है.
IND vs SA : बाकी बचे 2 ODI मैचों के लिए Washington Sundar ने टीम इंडिया में ली Deepak Chahar की जगह
BCCI के इस रिप्लेसमेंट को लेकर क्रिकेट फैंस BCCI और इन खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं. लोग BCCI के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिख रहे हैं कि एक हमेशा चोटिल रहने वाला खिलाड़ी दूसरे चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेस कर रहा है. किसी का मानना है कि सुंदर के साथ ऐसा पहली बार हुआ है कि वो किसी को रिप्लेस कर रहे हैं. एक यूजर ने तो वाशिंगटन को शीशे की बॉडी वाला प्लेयर तक कह डाला.
बता दें कि सुंदर ने अपना आखिरी मैच इस साल फरवरी में खेला था.