BCCI के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेटरों के बार-बार चोटिल होने की समस्या के प्रति चिंता जाहिर की है और कहा कि जसप्रीत बुमराह के विश्वकप से 10 दिन पहले चोटिल होने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया रवाना होने से तीन दिन पहले बुमराह T20 विश्व कप से बाहर हो गए थे. उसी वक्त मोहम्मद शमी भी कोविड संक्रमित पाए गए और बीसीसीआई को बुमराह की रिप्लेसमेंट अनाउंस करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ा.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सम्मान समारोह के दौरान बिन्नी ने कहा,‘‘ हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि पिछले चार-पांच वर्षों से खिलाड़ी इतनी बुरी तरह चोटिल क्यों हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हमारे पास अच्छे ट्रेनर या कोच नहीं है. क्या खिलाड़ियों पर बहुत अधिक बोझ है या वह बहुत ज्यादा मैच खेल रहे हैं. इसके लिए कुछ करना जरूरी है. यह मेरी प्राथमिकता है.’’
इसके साथ ही बिन्नी ने पीसीबी और जय शाह के बीच चल रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा,"इस पर बीसीसीआई फैसला नहीं ले सकता. हमें देश छोड़ने के लिए सरकार की रजामंदी चाहिए. चाहे हम देश छोड़ दें या देश में आने वाली टीमों को, हमें परमिशन की जरूरत है. एक बार जब हमें सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो हम इसके साथ जाते हैं."
इसके अलावा घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने की बात पर बिन्नी ने जानकारी दी कि घरेलू क्रिकेटरों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें नहीं लगता कि अभी इसकी जरूरत है.