बीसीसीआई ने सोमवार देर रात टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया. बोर्ड ने एक्स पर इसकी जानकारी दी. बीसीसीआई ने आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई निर्धारित की है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह यह पहले की साफ कर चुके हैं कि अगर राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं तो वह इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं.
IPL 2024: बारिश के चलते रद्द हुआ KKR-GT के बीच मैच, टूर्नामेंट से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
ऐसे में यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ फिर से इसके लिए अप्लाई करते हैं या नहीं. बीसीसीआई ने अपने विज्ञापन में कोच के लिए नियम और शर्तों के बारे में भी बताया है.
इसके मुताबिक, नए कोच का साढ़े तीन साल का कार्यकाल होगा, जो 1 जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक चलेगा. इस तरह नए कोच का 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बाद कार्यकाल खत्म होगा.
हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले के पास कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए या फिर उसके पास कम से कम दो साल का पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन का हेड कोच बनने का अनुभव हो.