टी-20 क्रिकेट में रोमांच का अब और तड़का लगने जा रहा है. बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर नाम का नया नियम लागू करने जा रहा है. इसकी शुरुआत घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली से हो सकती है. क्या है नया नियम, चलिए उससे आपको अवगत करा देते हैं.
दरअसल, इम्पैक्ट प्लेयर का नियम आमतौर पर फुटबॉल, रग्बी जैसे खेलों में नजर आता है, लेकिन अब इसको क्रिकेट के मैदान पर लाने की तैयारी कर ली गई है. नियम के अनुसार अब टॉस के समय पर कप्तान को ग्यारह नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों के नाम लिस्ट में देने होंगे. 11 मुख्य खिलाड़ी होंगे, जबकि चार प्लेयर सब्सीट्यूट होंगे. जिनमें से एक खिलाड़ी का इस्तेमाल टीम इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर कर पाएगी.
इम्पैक्ट खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेल रहे किसी प्लेयर को रिप्लेस करेगा और दोनों टीम को यह कदम पारी के 14वें ओवर से पहले उठाना होगा. हालांकि, इम्पैक्ट खिलाड़ी के आगमन पर बाहर गया प्लेयर दोबारा मैदान पर खेलने नहीं उतर सकेगा.
इस नियम का अभी इस्तेमाल सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में होगा और अगर नतीजे सफल रहे, तो आईपीएल में भी यह अनोखा नियम देखने को मिल सकता है.