अगर आपको भी टी-20 इंटरनेशनल में कोहली के विराट अवतार को देखने की आदत है और रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड खेल के आप भी मुरीद हैं, तो यह बड़ी खबर आपके लिए हैं. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शायद आपको कोहली और जडेजा इस फॉर्मेट में नजर नहीं आएंगे. सही सुना है आपने एकदम, अब पूरा माजरा क्या है चलिए वो आपको समझाते हैं..
दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले विश्व कप के बाद कोहली-जडेजा को टी-20 फॉर्मेट छोड़कर वनडे और टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है और हर बड़े इवेंट के बाद परिवर्तन पीरियड आता है. पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शमी को दो फॉर्मेट पर फोकस करने को बोला गया था.
अधिकारी ने कहा कि विराट अब युवा नहीं हो रहे हैं और जितने मैच हम खेल रहे हैं उसको देखते हुए चीजों को मैनेज करना जरूरी है. हमको ऐसा लगता है कि चेंज की आवश्यकता भी है. वहीं, जडेजा को हो रही इंजरी भी चिंता का सबब है. हाल ही में कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक जमाया था. दूसरी ओर जड्डू एशिया कप में चोटिल होने के बाद सर्जरी से गुजरे हैं और उनका टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट हो पाने काफी मुश्किल नजर आ रहा है.