श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच डे-नाइट हो सकता है. बीसीसीआई बैंगलोर में होने वाले इस मैच को पिंक बॉल से करवाने की तैयारी कर रही है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार बीसीसीआई कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद टेस्ट सीरीज के मुकाबले बैंगलोर में कराने के पक्ष में है.
Wisden ने चुनी ICC रैंकिंग के आधार भारत-पाकिस्तान की ऑलटाइम बेस्ट XI, देखिए कौन बना टीम का कप्तान
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाला पहला टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला भी होगा. तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीलंका को दौरा का आगाज टेस्ट सीरीज के साथ करना था, लेकिन मेहमान बोर्ड ने बीसीसीआई से टूर की शुरुआत टी-20 सीरीज से करने की अपील की है. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है. श्रीलंका को भारत दौरे पर दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है.