भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों ने राहुल द्रविड़ से मुख्य कोच के तौर पर उनकी भूमिका की संभावनाओं पर गहन बातचीत की लेकिन बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए नये व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है.
खबरों की मानें तो बोर्ड वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का नया कोच बना सकता है. भारत के मुख्य कोच के तौर पर द्रविड़ का दो साल का अनुबंध हाल में विश्व कप फाइनल के दिन ही समाप्त हो गया था. तब से द्रविड़ के भविष्य पर लगातार बहस चल रही है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'राहुल और बीसीसीआई ने मौजूदा स्थिति के बारे में बातचीत की. हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे. वैसे सबको लगता है कि टी20 विश्व कप सात-आठ महीने में होने वाला है तो नये कोच के लिए आकर टीम बनाने और एक प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा. वह (द्रविड़) इससे पूरी तरह वाकिफ हैं.'
मोहम्मद शमी ने बचाई शख्स की जान, नैनीताल के पास कार दुर्घटना के शिकार के लिए बने फरिश्ता
उन्होंने कहा, 'हम इस बारे में भी बातचीत कर रहे हैं कि मौजूदा कोच और कप्तान के संयोजन की टी20 विश्व कप में जरूरत होगी या नहीं. हम जल्द ही फैसले पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि आगे चीजें स्पष्ट हो जायें.'