देशभर में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने 13 जनवरी से शुरू हो रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है. इसके साथ ही सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग को भी स्थगित किया गया है.
IND vs SA: शार्दुल ठाकुर के नाम रहा दूसरा दिन, भारतीय बल्लेबाजों पर होगा टीम की जीत का दारोमदार
कोरोना के चलते पिछले साल भी रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. इस साल यह टूर्नामेंट छह शहरों में खेला जाना था. बीसीसीआई आगे हालातों को देखते हुए टूर्नामेंट पर फैसला लेगा. हाल ही में बंगाल टीम के सात मेंबर कोरोना की चपेट में आ गए थे.