साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन देरी से किया जाएगा. 'पीटीआई' की खबर के अनुसार रोहित की फिटनेस को देखते हुए बीसीसीआई ने सिलेक्शन के लिए होने वाली मीटिंग को अभी के लिए टाल दिया है.
Sourav Ganguly कोविड पॉजिटिव, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती
भारतीय वनडे टीम के नए कप्तान रोहित एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान रोहित चोटिल हो गए थे और हेमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था.