BCCI के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव का नोटिस भेजा है.
पीटीआई की मानें तो सरन ने बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है.
शिकायतकर्ता संजीव गुप्ता ने आरोप लगाया है कि बिन्नी की बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.
21 नवंबर को जारी नोटिस के मुताबिक अध्यक्ष ने बीसीसीआई के नियम 38 (1) और नियम 38 (2) का उल्लंघन किया है.
एक ओवर में लगे 7 सिक्स और बने 43 रन, Ruturaj Gaikwad के नाम दर्ज हुआ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोजर को अपना लिखित जवाब 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले देने को कहा गया है. साथ ही उन्हें अपने जवाब के समर्थन में हलफनामा भी दायर करना होगा.
विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी ने अक्टूबर में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी और बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने थे.