बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और जय शाह ने बैंगलोर में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की नींव रख दी है. यह एकेडमी कुल 40 एकड़ में फैली हुई है.
Deepak Chahar ने बांधे Dhoni की तारीफों के पुल, कहा- अगर ऐसा होता तो माही CSK से नहीं लेते एक पैसा
नई एकेडमी की नींव बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला, अरुण धुमल, और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी में रखी गई.इस नई एकेडमी में कई तरह की सुविधाएं होंगी. इसके अंदर कुल 30 से लेकर 35 आउटडोर प्रैक्टिस पिच मौजूद होंगी. माना जा रहा है इसका निर्माण एक साल में पूरा हो जाएगा. एकेडमी में तीन ग्राउंड मौजूद होंगे, जहां पर घरेलू मुकाबले खेले जाएंगे.