विराट कोहली का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट को टीम से ड्रॉप तक करने की सलाह दे डाली है. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का साथ मिला है. गांगुली का कहना है कि विराट जल्द ही फॉर्म में वापसी करने वाले हैं और हम उनको रन बनाते हुए देखेंगे. दादा ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में आप कोहली के नंबर्स को देखिए, इतने रन कोई बिना काबिलियत और क्वालिटी के नहीं बना सकता है.
IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए Virat Kohli, केएल राहुल-अश्विन की एंट्री
गांगुली ने आगे कहा कि विराट खराब दौर से गुजर रहे हैं और वह इस बात को खुद भी जानते हैं. वह एक लाजवाब खिलाड़ी रहे हैं और वह अपने स्टैंडर्ड को अच्छे से जानते हैं. हालांकि, बीसीसीआई प्रेसिडेंट ने कहा कि कोहली को रन बनाना का रास्ता देखना होगा और सफल होना होगा, जैसे वह पिछले 12 से 13 साल में रहे थे और यह सिर्फ विराट कोहली ही कर सकते हैं.
खराब फॉर्म को लेकर कपिल देव ने विराट की आलोचना की थी और उनको टीम से ड्रॉप करते हुए युवा प्लेयर्स को मौका देने की बात कही थी. कपिल देव के इस कमेंट पर गांगुली ने कहा कि ऐसी चीजें स्पोर्ट्स में होती रहती हैं और यह सबके साथ हुआ है, चाहे वो सचिन हों, राहुल हों या फिर मैं खुद. ऐसा कोहली के साथ भी हो रहा है और भविष्य में आने वाले खिलाड़ियों के साथ भी होगा.