टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहने की संजू सैमसन की कहानी बड़ी पुरानी है. दमदार खेल दिखाने के बावजूद केरल के बल्लेबाज को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिल सकी है. जिसको लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर खूब नाराजगी भी जाहिर की थी. ऐसे में अब खुद संजू और फैन्स के मन में यह सवाल है कि भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज का भविष्य क्या है?
इस लाख टके के सवाल बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है. गांगुली का कहना है कि संजू टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा हैं और उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा.
गांगुली ने सैमसन की तारीफों के भी पुल बांधे और कहा कि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वह अपने बल्ले की चमक बतौर कप्तान आईपीएल में भी दिखा चुके हैं. वनडे सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होना है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही होना है.