बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की फाइनल प्लेइंग इलेवन इंग्लैंड टी-20 सीरीज से तय की जाएगी. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस पर नजर रखे हुए हैं.
गांगुली का कहना है कि अगले महीने से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, जो टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने वाले हैं.
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली, रोहित और बुमराह समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है और ऋषभ पंत टीम की अगुवाई कर रहे हैं. वहीं, आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है और टीम में राहुल त्रिपाठी समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.