श्रीलंका में राजनीतिक और आर्थिक संकट गहराया हुआ है और देश में आपातकाल घोषित कर दिया गया है. ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी कैसे करेगा? साथ ही ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टूर्नामेंट को भारत में भी शिफ्ट किया जा सकता है. इस बीच, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का एशिया कप के आयोजन को लेकर ताजा बयान सामने आया है.
IND VS WI: वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हुए Virat Kohli, केएल राहुल-अश्विन की एंट्री
गांगुली ने 'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए एशिया कप को भारत में शिफ्ट होने के सवाल पर कहा कि मैं इस पर अभी कमेंट नहीं कर सकता हूं. हालांकि, हम श्रीलंका की परिस्थितयों का जायजा लेते रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया अभी वहां खेल रही है और श्रीलंका टीम भी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं इस पर अभी कुछ भी कमेंट नहीं कर सकता हूं. हमको एक महीने का इंतजार करना चाहिए.