चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. जिसके बाद उनके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं और घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम में जगह मिलना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
भारत में ही होगा IPL 2022 का आयोजन, महाराष्ट्र में खेले जाएंगे लीग स्टेज के सभी मुकाबले
पुजारा-रहाणे के फ्लॉप शो पर जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को वापस जाकर रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दे डाली है. 'स्टार स्पोर्ट्स' के साथ बातचीत करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि दोनों अच्छे खिलाड़ी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह वापस जाकर रणजी खेलेंगे और खूब रन बनाएंगे.
गांगुली के मुताबिक इतने लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के बाद रणजी ट्रॉफी में लौटने में उनको कोई बुराई नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि पुजारा-रहाणे दोनों सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं और लिमिटेड ओवर टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में दोनों को जाकर वहां रन बनाने चाहिए.