एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में नहीं, बल्कि यूएई में होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुंबई में हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद रिपोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी है.
राजनीतिक और आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को 20 जुलाई को बताया था कि वह एशिया कप की मेजबानी करने में सक्षम नहीं होंगे. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. देश के बुरे हालात को देखते हुए श्रीलंका बोर्ड ने श्रीलंका प्रीमियर लीग को भी स्थगित कर दिया है.
गांगुली ने टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट करने के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि यूएई इकलौती ऐसी जगह होगी, जहां बारिश होने की बेहद कम संभावना है. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होना है और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार भी एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 होगा. छह देशों के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आखिरी सीजन 2018 में हुआ था, जहां भारत ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था.