बीसीसीआई ने शनिवार को उन खिलाड़ियों के नाम जारी किए, जिन्होंने साल 2022 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. बोर्ड ने बताया कि साल 2022 में ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे.
टेस्ट फॉर्मेट में Rishabh Pant का ऑप्शन ढूंढ़ना होगा टेढ़ी खीर, जानें दावेदारी में कौन-कौन है शामिल
इसके साथ ही बीसीसीआई ने वनडे में श्रेयस अय्यर को बेस्ट बल्लेबाज और मोहम्मद सिराज को बेस्ट बॉलर घोषित किया. बोर्ड ने इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार को टी-20 फॉर्मेट का सर्वेश्रेष्ठ प्लेयर बताया.