बीसीसीआई के अधिकारियों की मुंबई में हुई रिव्यू मीटिंग के दौरान टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा के नेतृत्व कोई कमी नहीं दिखाई दी.
कप्तान रोहित, हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ, बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा आयोजित रिव्यू मीटिंग में शामिल हुए.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि कप्तान के तौर पर रोहित के भविष्य को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. सूत्र ने कहा, 'टेस्ट और वनडे में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें और यह प्रभावशाली से कहीं अधिक है.'
चूंकि बैठक का मुद्दा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और 2023 में एकदिवसीय विश्व कप था, इसलिए नए टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या बैठक का हिस्सा नहीं थे.