बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के कार्यक्रम में बड़ा फेरबदल किया है. कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 मुकाबले अब छह शहरों की जगह महज दो शहर में खेले जाएंगे. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है.
Virat Kohli vs BCCI: सौरव गांगुली ने बताया, क्या विराट को भेजने वाले थे कारण बताओ नोटिस?
वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जबकि इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेली जाएगी. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बीसीसीआई ने यह कदम उठाने का फैसला किया है.
वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी. दूसरा मैच 9 और आखिरी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाना है. वहीं, आईपीएल के मेगा ऑक्शन के चलते टी-20 सीरीज का आगाज अब 15 की जगह 16 फरवरी से होगा.