ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय नेशनल सिलेक्शन कमिटी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने नई सिलेक्शन कमिटी के लिए आवेदन भी मांगे हैं.
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद बड़े फेरबदल की उम्मीद जताई जा रही थी. हाल में आई 'पीटीआई' की रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा था कि सिर्फ चेतन शर्मा का मुख्य सिलेक्टर के तौर पर पत्ता कट सकता है. चेतन शर्मा के कार्याकल में ही टीम इंडिया पिछले टी-20 विश्व कप में अंतिम चार में भी जगह नहीं बना सकी थी.