इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के लापरवाह रवैये से बीसीसीआई बिलकुल भी खुश नहीं है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड की गलियों में घूम रहे प्लेयर्स को जमकर फटकार लगाई है और उनको नियमों का पालन करने की सलाह दी है.
टी-20 फॉर्मेट से भरा यूनिवर्स बॉस Chris Gayle का मन, अब इस लीग में धमाल मचाने की कर रहे तैयारी
'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को पब्लिक में बिना वजह घूमने के चलते आड़े हाथों लिया है. सूत्र ने बताया कि कुछ प्लेयर्स पब्लिक प्लेस में भी गए और उन्होंने फैन्स के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई, जो खतरनाक हो सकता है. इसको देखते हुए खिलाड़ियों को सख्ती से सावधानी बरतने को कहा गया है.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और उनके 1 जुलाई से शुरू हो रहे रिशेड्यूल टेस्ट में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.