बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कन्फर्म कर दिया है कि टीम इंडिया अगले साल होने वाले एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. बता दें कि अगले साल एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है और टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस दफा 50 ओवर का होगा.
BCCI को मिला नया बॉस, सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी ने संभाली अध्यक्ष पद की कमान
हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह माना जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया को एशिया कप में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान भेज सकता है. हालांकि, एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है. शाह का कहना है कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान की जगह किसी न्यूट्रल वेन्यू पर किया जा सकता है. भारत ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा साल 2005 में किया था, जब टीम ने बाइलेटरल सीरीज में हिस्सा लिया था.