भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब पिंक बॉल या डे-नाइट टेस्ट में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इस बार भारत के इस होम सीजन में महिला और पुरुष दोनों टीमों के शेड्यूल में कोई भी टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट नहीं हैं.
WPL ऑक्शन से इतर पत्रकारों से बात करते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ”हमें पिंक बॉल टेस्ट को लेकर जनता में रुचि बढ़ानी होगी. अगर आपको याद हो तो पिंक बॉल टेस्ट दो-तीन दिन में खत्म हो गया था. चार-पांच दिनों तक चलने वाला टेस्ट मैच हर कोई देखना चाहता है. एक बार जब फैंस को इसकी आदत हो जाएगी, तब हम डे-नाइट टेस्ट के आयोजन के लिए जाएंगे. आखिरी बार यह ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था. इसके बाद से किसी ने नहीं खेला है. हम इंग्लैंड के साथ बातचीत में जुटे हैं लेकिन हम इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएंगे.’
'Rohit भारी लगते हैं लेकिन..', टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच ने कप्तान की फिटनेस पर कही ये बात
बता दें कि भारत की मेंस टीम ने अब तक 4 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं, जिनमें टीम को 3 में उसे जीत मिली है, जबकि एक में हार का सामना भी करना पड़ा है. डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. यह पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. जबकि भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ था.