बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के सेन्ट्रल कॉन्ट्रेकटेड खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से घरेलू सर्किट में रेडबॉल क्रिकेट खेलना होगा और बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा.
मीडिया से बातचीत करते हुए शाह ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है तो चयनकर्ताओं के अध्यक्ष को खुद फैसला लेने की छूट दी जाएगी.
पीटीआई द्वारा पहले ये बताया गया था कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने की इच्छा होने पर कम से कम तीन या चार मैचों के लिए रणजी ट्रॉफी में उपस्थित होना अनिवार्य कर देगा.
शाह ने कहा, 'उन्हें फोन पर पहले ही सूचित कर दिया गया है और मैं पत्र भी लिखने जा रहा हूं कि यदि आपके चयनकर्ताओं के अध्यक्ष, आपके कोच और आपके कप्तान इसके लिए कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा.'
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Rohit Sharma करेंगे कप्तानी, जय शाह ने की पुष्टि
हालांकि, जय शाह ने कहा कि जब खिलाड़ियों को निजी कारणों से छुट्टी की जरूरत हो तो उनका समर्थन करना महत्वपूर्ण होता है. बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध कराया है.