बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बड़ी राहत दी है. जय शाह ने ऐलान किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज बिना बायो-बबल के खेली जाएगी. यानी कोरोना की दस्तक के बाद से टीम इंडिया पहली बार कोविड की पाबंदियों के बिना यह सीरीज खेलेगी.
IPL 2022 Final : सुरेश रैना ने की भविष्यवाणी, बताया गुजरात-राजस्थान में से कौन मारेगा फाइनल में बाजी
जय शाह ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर मैं गलत नहीं हूं तो बायो-बबल आईपीएल 2022 में लास्ट था. खिलाड़ियों का साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान कोविड टेस्ट किया जाएगा, लेकिन कोई बायो-बबल नहीं होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 9 जून से होगा और आखिरी टी-20 मुकाबला 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा.