Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. ऐसे में भारतीय टीम का पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बात को लेकर अटकलें बनी हुई है. हालांकि, पिछले साल पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूरी चाहना है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान आए.
ऐसे में यह सवाल सभी के जहन में बना हुआ कि बीसीसीआई क्या टीम इंडिया को पाकिस्तान टूर्नामेंट खेलने के लिए भेजेगा या नहीं? वहीं इस सवाल पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया है.
शुक्ला ने एएनआई के रिपोर्टर द्वारा पूछे गए इस सवाल पर कहा, "देखिए अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी समय है और इस मामले में जो भी हमें भारत सरकार कहेगी उस हिसाब से हम काम करेंगे. भारत सरकार जब हमें परमिशन देती है तभी हम अपनी टीम भेजते हैं तो इस मामले में भी हम भारत सरकार के निर्णय के हिसाब से ही जाएंगे."
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने अब तक क्यों नहीं किया टीम का ऐलान? सामने आई दो बड़ी वजह
बता दें कि इससे पहले पिछले साल पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी. हालांकि, टीम इंडिया ने अपना एक भी मैच पाकिस्तान में नहीं खेला था. जिसकी वजह इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के मुताबिक आयोजित किया जाना था.
ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में खेले थे. पिछली स्थिति और अनुभव को देखते हुए भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान में जाकर खेलने की संभावना कम ही नजर आती है.