वॉट्सएप पर ऋद्धिमान साहा को बेइज्जती भरे मैसेज भेजने और धमकाने को लेकर हुए विवाद पर बीसीसीआई सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है. भारतीय बोर्ड साहा द्वारा किए गए ट्वीट की जांच करेगा और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा.
Wriddhiman Saha के आरोप पर हेड कोच Rahul Dravid ने दी सफाई, कहा- बिलकुल भी दुखी नहीं हूं
'टाइम्स ऑफ इंडिया' के साथ बातचीत करते हुए इस मामले की समझ रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि साहा अभी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्टड प्लेयर्स में शुमार हैं और इस वजह से बोर्ड इस हरकत के लिए बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि साहा ने ट्विटर पर एक नामी पत्रकार के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उनकी जमकर ओलचना की थी. जिसमें पत्रकार ने साहा द्वारा इंटरव्यू देने के सवाल पर जवाब नहीं दिए जाने पर विकेटकीपर की काफी बेइज्जती की थी. रवि शास्त्री से लेकर वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, आकाश चोपड़ा समेत कई पूर्व क्रिकेटर्स ने साहा का सपोर्ट किया और इस मामले में बीसीसीआई से एक्शन लेने की अपील की थी.