दीप्ति शर्मा के मांकडिंग विवाद पर बवाल मच गया है. शुक्रवार को हर्षा भोगले इंग्लिश मीडिया पर जमकर बरसे थे और उन पर एकतरफा बात करने का आरोप लगा था. अब हर्षा के ट्वीट पर इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आगबबूला हो गए हैं और उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर को आड़े हाथों लिया है.
T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाएंगे ये पांच खिलाड़ी, Kohli-Rohit नहीं इस भारतीय बल्लेबाज की बोलेगी तूती
स्टोक्स ने हर्षा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'हर्षा 2019 वर्ल्ड कप को हुए दो साल हो गए हैं, लेकिन मुझे अभी तक इंडियन फैन्स की तरफ से अनगित उल्टे-सीधे मैसेज आते हैं, क्या यह आपको परेशान नहीं करता है?' स्टोक्स ने इंग्लिश क्रिकेट समुदाय का बचाव करते हुए कहा कि मांकडिंग को लेकर पूरी दुनिया ने कमेंट्स किए ना की सिर्फ इंग्लैंड ने. उन्होंने लिखा कि इंग्लैंड में ऐसा कल्चर बिलकुल नहीं है.
स्टोक्स के ट्वीट का जवाब हर्षा भोगले ने भी दिया. उन्होंने लिखा कि 2019 वर्ल्ड कप में जो हुआ उसमें तुम्हारी गलती नहीं थी और उसको लेकर मैं आपके साथ हूं. रही बात इंग्लैंड में नॉ स्ट्राइकर को बैक करने को लेकर, तो मुझे लगता है कि आप जब गेम को सीखते हैं तो आपको यहीं बताया जाता है, यह आपके कल्चर का पार्ट है. आपसे इस मुद्दे को लेकर एक दिन खास बातचीत करना चाहूंगा, अगर आपके पास समय हो तो.
स्टोक्स ने इसके जवाब में लिखा कि इंग्लैंड अकेला ऐसा देश नहीं है, जो रूल को लेकर बोलता है. बता दें कि एक अक्टूबर से आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से मांकडिंग को रनआउट के नाम से जाना जाएगा और इसके खेल भावना के खिलाफ भी नहीं माना जाएगा.