टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खुद को अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन से बाहर करने का फैसला किया है.
32 साल के स्टोक्स ने ऑफ-सीज़न में घुटने की सर्जरी करवाई और भारत में इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान तकरीबन ना के बराबर गेंदबाजी की. इसके अलावा वो आईपीएल से भी बाहर हो गए थे.
टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को इस खिताब के लिए स्टोक्स को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के लिए अपना पहला टी20ई अर्धशतक बनाया था.
जून में टी20 वर्ल्डकप के बाद इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और उसके बाद सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
IPL 2024: 'मेरे विकेट ने मैच बदल दिया, ' राजस्थान से मिली हार के बाद बोले Hardik Pandya
स्टोक्स ने अपने फैसले के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, 'आईपीएल और वर्ल्ड कप से बाहर होना उम्मीद के मुताबिक एक बलिदान होगा जो मुझे निकट भविष्य में वो ऑलराउंडर बनने की अनुमति देगा जो मैं बनना चाहता हूं.'