इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने खुलासा किया कि डेविड वॉर्नर के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड का रिकॉर्ड उनके प्लेइंग-11 में एंट्री का सबसे बड़ा कारण है.
इंग्लिश कप्तान ने वॉर्नर पर ब्रॉड के हावी होने की तुलना उनके खिलाफ भारतीय स्पिनर आर अश्विन के रिकॉर्ड से की और कहा कि जिस तरह का रिकॉर्ड मेरे खिलाफ अश्विन का है, ठीक वैसे ही ब्रॉड का रिकॉर्ड वॉर्नर के खिलाफ है.
स्टार स्पिनर आर अश्विन का बड़ा खुलासा, कहा- संन्यास के बाद हमेशा रहेगा इस बात का अफसोस
स्टोक्स ने कहा कि अश्विन का रिकॉर्ड उनके खिलाफ कमाल का है और वो काफी सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. स्टोक्स ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड शानदार रहा है.