Ben Stokes comeback: वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले इंग्लैंड की टीम ने बड़ा दांव चलते हुए बेन स्टोक्स को संन्यास से वापस बुला लिया है. वर्ल्डकप 2023 से ठीक पहले बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. इसका मतलब साफ है कि स्टोक्स भारत में होने वाले वर्ल्डकप में शिरकत करेंगे.
बता दें कि इंग्लैंड टीम के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स ने आखिरी बार जुलाई 2022 में वनडे मैच खेला था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 एकदिवसीय मैचों मे वो दोबारा वनडे फॉर्मेट के हिसाब से खुदको ढालने की कोशिश करेंगे.
हालांकि, हैरानी की बात ये है कि हार्ड-हिटिंग बल्लेबाज हैरी ब्रूक को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. हालांकि, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम का हिस्सा हैं.