हाल में ही टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली इंग्लैंड की टीम 17 साल के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची है. पाकिस्तान इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. भारत के पड़ोसी देश की यह हालत देखकर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का दिल पसीजा है और उन्होंने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं.
एक ओवर में लगे 7 सिक्स और बने 43 रन, Ruturaj Gaikwad के नाम दर्ज हुआ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की अपनी मैच फीस बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह अपनी मैच फीस बाढ़ पीड़ितों को देंगे. स्टोक्स ने कहा, 'क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरा मानना है कि इसके इतर भी मुझे कुछ योगदान देना चाहिए.'
स्टोक्स ने उम्मीद जताई है कि उनका यह प्रयास बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को फिर से बसाने में काम आएगा. बता दें कि पाकिस्तान में आई जोरदार बाढ़ की वजह से कई घर बेघर हो गए हैं. ऐसा होने पर लोगों के सामने पेट को भरने की समस्या भी काफी आ रही है. टेस्ट सीरीज की बात करें तो दोनों देशों के बीच होने वाली यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है. इनके मैच रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में होंगे.