13 जनवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट से पहले बंगाल की टीम पर कोरोना की मार पड़ी है. टीम के एकसाथ सात मेंबर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से छह खिलाड़ी हैं और एक सहायक कोच हैं.
विराट कोहली की जगह पर दूसरे टेस्ट में केएल राहुल बने कप्तान, जानिए किस वजह से लिया गया यह फैसला
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के अनुसार कोरोना की चपेट में आने वाले खिलाड़ी सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमणिक, सुरजीत यादव हैं. साथ ही सौराशीष लाहिड़ी जो सहायक कोच हैं वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बंगाल को ग्रुप बी में विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ रखा गया है. टीम को अपने अभियान का आगाज 13 जनवरी से त्रिपुरा के खिलाफ बैंगलोर में करना है.