ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी को चार मार्च से शुरू हो रही महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है.
टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला 'चमत्कार', फॉलोऑन के बाद भी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से दी मात
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 74 रन की मैच विजेता पारी खेली थी और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था.
मूनी महिला टी-20 में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने एक से अधिक शतक लगाए हैं. गुजरात जायंट्स ने मूनी के साथ भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को उप-कप्तान नियुक्त किया है.