इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान ऋषभ पंत का डेब्यू अच्छा नहीं रहा है. पहले मुकाबले में पंत की अगुवाई में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा. जिसके बाद नए कैप्टन के कई फैसलों पर सवाल खड़े किए गए. हालांकि, दूसरे टी-20 मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान पंत का बचाव किया है.
भुवी ने कहा कि बतौर कैप्टन पंत का पहला मुकाबला था और वह आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. तेज गेंदबाज के अनुसार एक कप्तान की छवि टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करती है और पहले टी-20 में पंत ने तो अच्छी कप्तानी की, लेकिन उनको गेंदबाजों का साथ नहीं मिल सका. भुवी ने कहा कि अगर पंत फैसला लेते और गेंदबाज अच्छा करते तो उनकी तारीफ होती, लेकिन पहले टी-20 में बॉलर्स उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
गौरतलब है कि पहले टी-20 मुकाबले में डेविड मिलर और रेसी वेन डर डुसेन ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से जीत दिलाई थी. सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून (रविवार) को कटक के बाराबती क्रिकेट मैदान पर खेला जाना है.