आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच के पहले ही ओवर में विकेट चटका कर भुवनेश्वर कुमार ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भुवी के नाम अब फटाफट क्रिकेट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हो गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने यह उपलब्धि एंड्रयू बालबर्नी को पवेलियन भेजने के साथ हासिल की है.
भुवी के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल के पावरप्ले में सबसे ज्यादा 34 विकेट हो गए हैं. उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज के गेंदबाज सैमुअल बद्री और टिम साउदी को पीछे छोड़ा है. बद्री और साउदी के नाम पावरप्ले में 33 विकेट दर्ज हैं. भुवनेश्वर ने बारिश के चलते हुए 12 ओवर के मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ अपने तीन ओवर के स्पैल में 16 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटका.