आईपीएल में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने के बाद डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में भारत के लिए खिलाफ जोरदार जीत दिलाई. मिलर ने 206 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 31 गेंदों में 64 रन कूटते हुए जीती हुई बाजी को टीम इंडिया के हाथों से छीन लिया. पहले टी-20 में हुई जबरदस्त पिटाई के बाद भारतीय गेंदबाजों के लिए दूसरे मैच में मिलर को सस्ते में आउट करना सबसे बड़ा चैलेंज होगा.
IND vs SA: भुवनेश्वर ने किया कप्तान Rishabh Pant का बचाव, कहा- बतौर कैप्टन सबकुछ किया सही लेकिन..
प्रेस कॉफ्रेंस में बातचीत करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने भी कबूला है कि मिलर को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बेहद मुश्किल चुनौती होगी. भुवी ने माजाकिया अंदाज में कहा कि वह चाहते हैं कि साउथ अफ्रीका की टीम मिलर को ड्रॉप कर दे. उन्होंने आगे कहा कि मिलर आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनको गेंदबाज रन नहीं देकर मिलर का विकेट जल्दी निकालने की कोशिश करेंगे. तेज गेंदबाज के अनुसार मिलर भारतीय बॉलर्स के लिए बड़ा चैलेंज होंगे.
मिलर ने पहले टी-20 मैच में रेसी वेन डर डुसेन के साथ मिलकर 131 रनों की अट्टू साझेदारी निभाई थी और मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया था. पांच मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है और दूसरा मैच कटक में 12 जून को खेला जाना है.