पर्थ स्कॉर्चर्स ने शनिवार को बिस्बेन हीट को पांच विकेट से हराकर पांचवी बार बिग बैश लीग अपने नाम कर ली है. इस मैच में स्कॉर्चर्स को 176 रनों का टारगेट मिला था. इसका पीछा करते हुए टीम ने एक समय 8 ओवर के भीतर ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद एश्टन टर्नर और जोस इंग्लिश ने 80 रनों की साझेदारी की.
IND vs AUS: कंगारू टीम का माइंड गेम चालू, ग्रेग चैपल बोले- इस बार टीम इंडिया लग रही कमजोर
बाद में ब्रिस्बेन ने दो विकेट झटककर मैच में वापसी की. लेकिन इसके बाद निक होबसन और कूपर कोनोल्ली ने पर्थ की टीम को जीत दिलाकर ही दम दिया. इससे पहले बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास के दम पर ब्रिस्बेन ने 175 रन बनाए थे.