IPL 2024: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक निजी कारणों से आईपीएल के आगामी सीजन से हट गए हैं. क्रिकबज के अनुसार, ब्रूक आईपीएल के लिए अब भारत की यात्रा नहीं करेंगे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह बड़ा झटका है. दिल्ली की टीम ने ब्रूक को 4 करोड़ रुपये में खरीदा था.
25 साल के खिलाड़ी ने इससे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी हटने का फैसला किया था. इसके बाद इंग्लैंड टीम प्रबंधन और ईसीबी ने जनता से इस दौरान ब्रूक और उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध किया था.
ब्रुक का पिछला आईपीएल सीजन काफी खराब रहा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लिश खिलाड़ी को 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम पर खरीदा था. इसके बावजूद ब्रुक बल्लेबाजी से धमाल मचाने में असफल रहे थे और खराब आकंड़ो की समाप्ति के साथ उनका यह सीजन काफी फीका रहा था.
इस सीजन में उन्होंने 21.11 की औसत से सिर्फ 190 रन ही बनाए थे. इस खराब प्रदर्शन और निराशाजनक आंकड़ों के चलते फ्रेंचाइजी ने इंग्लिश खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था. जिसके बाद आगामी सीजन के लिए ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.
कुलदीप को एहसास था कि वह मेरा टेस्ट क्रिकेट में 700वां विकेट बनेंगे: जेम्स एंडरसन