भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 207 रनों से हराकर नेत्रहीन क्रिकेट के टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने बैंगलोर के सम्प्रसिद्धि स्पोर्ट्स ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल मैच में 338 रन बनाए. राउंड-रॉबिन मैचों के पूरा होने के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाले भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.
नेत्रहीनों के लिए तीसरा टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हिस्सा ले रहे हैं.
IPL 2023 Auction: स्टोक्स-क्रिस ग्रीन समेत 405 खिलाड़ियों के नामों पर लगेगी बोली, कौन बनेगा मालामाल?
बता दें कि पिछले दो सीजन के डिफेंडिंग चैम्पियन 17 दिसंबर को खिताब बचाने के लिए फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेंगे.